Saturday, March 21, 2015

Aitmadpur Dangal - Destrict Agra, Uttar Pardesh.





<
 


टूंडला क़स्बा एतमादपुर जिला आगरा राज्य उत्तरप्रदेश का दंगल। कृष्ण के मामा और मथुरा के राजा कंस के समयकालीन ऐतिहासिक धरोहरों की याद में यह दंगल 140 वर्ष से लगातार उपरोक्त कसबे में लगता आ रहा है। वर्तमान में यह दंगल नगर पालिका अद्द्यक्ष व् नगरवासियों के सहयोग से संपन्न होता हैं। परम्परा हैं की पीठासीन नगर पालिका अद्द्यक्ष ही प्रतिवर्ष इस दंगल की रूप रेखा तैयार करते हैं , व् दंगल की अध्यक्षता करते हैं। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं की , वर्तमान में वीणा धनकर जी ने महिला होते हुए भी परम्परा को जारी रखा और दंगल की अध्यक्षता की। हालांकि महिलाओं की कुश्ती होती तो उनकी शान में चार चाँद लग जाते। साथ ही राकेश भगेल परधान , ग्राम पंचायत भागपुर ने दंगल की जिम्मेदारी ली व् सभी जरूरी इंतजामात किये , इनकी जितनी प्रशंशा की जाय उतनी कम है , इन्होने गुरु खलीफाओं और पत्रकार बंधू समेत सभी पुराने पहलवानो का भी सम्मान किया। साथ में ही उन कमिटी मेंबर जिन्होंने नेक ,कमाई से कुश्तियां करवाई है वे हैं लज़्ज़ा राम, राकेश मैनेजर बनवारी लाल , कमल सिंह, पिंकी फौजी ,ड्र. विजेंदर, सचिन , पहलवान विक्रम यादव के पिताजी O.P यादव , गांव अधमपर जिला फीरोजाबाद। मोहन सिंह, शेर बहादुर इत्यादि। , दंगल में रेफरी रहे रमेश जी , मुकीम जी व् ड्र.चरण सिंह बघेल , दंगल की पहली कुश्ती रामेश्वर पहलवान हाथरस , और गोविंदराम पहलवान भटिंडा पंजाब के बीच हुई , कांटेदार मुकाबले में रामेश्वर पहलवान विजयी रहे। इसी प्रकार दूसरी कुश्ती सोनू भटिंडा पंजाब और मनोज एतमादपुर के बीच हुई जिसमे मनोज ने बाजी मारी। दंगल की एक कांटेदार कुश्ती विक्रम यादव और झाँसी के एक नामी पहलवान के बीच हुई। इस कुश्ती में विक्रम यादव पहले तो लगभग चूक कर धरती पर गिरे लेकिन उन्होंने जल्द संभल कर अपने प्रतिद्वंदी को काबू कर लिया , करासूल पर अपने विरोधी को आसमान दिखाने पर दर्शकों ने जमकर तालिया बजा उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रकार दंगल में लगभग 100 कुश्ती हुई। पहलवानो को स्टील की डोलची ,बाल्टियाँ और नकद इनाम वितरित किये गए। दंगल में पुलिस , व् प्रशाशन का विशेष सहयोग रहा जिसके लिए वे विशेष प्रशंशा के पात्र हैं।

1 comment: