Porsa - Distt. Morena MP Dangal - Edited By Deepak Ansuia
पोरसा जिला मोरेना , मध्य प्रदेश का दंगल !
मोरेना रिमोट एरिया भले ही हो पर कुश्ती प्रेमियों , पहलवानो के कद्रदानों और दंगलों के शानदार आयोजनों के लिए खासतौर पर जाना जाता हैं। क्षेत्र में कहीं भी दंगल की खबर हो तो दंगल के अखाड़ों की ओर पहलवान हों या दर्शक खिंचे चले आते हैं। आप को रास्ते में मुंडसा बांधे पैदल यात्री , साइकिल सवार , ट्रैक्टर , बसों या घोड़ों पर चढ़ कर दंगल देखने आते हुए मिलेंगे। कुश्तियों की दीवानी हैं क्षेत्र की जनता। दंगल में कुश्तियों का समां बंधने लगता हैं तो देखते ही बनता हैं। तिस पर दर्शकों की हूटिंग , रेफरी की आवाज , पहलवानो के करतब इस आयोजन को एक अनूठा रूप दे देते हैं।
श्री श्री 108 नागा बाबा जी की तपो भूमि पोरसा में यह दंगल पिछले पांच वर्षों की तरह इस बार भी धूम धाम से आयोजित किया गया। सिब्बन सिंह तोमर गोल्ड मेडलिस्ट ग्रीको रोमन पहलवान जो ग्वालियर में आर्मी में चीफ कोच हैं , उनकी देख रेख में उन्होंने व् उनके मित्रगणों द्वारा , जिले के सभी लोगों की सहमति व् सहयोग से दंगल कराया गया।
हालांकि इतने बेहतरीन आयोजन में प्रशाशन की भूमिका नगण्य रही लेकिन क्षेत्र की जनता ने दिखा दिया की वे सब इतना शानदार आयोजन करा सकते हैं ।
दंगल में मुख्य अतिथि व् केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश नरेंदर सिंह तोमर ने आकर अध्यक्षता ग्रहण की। अपने क्षेत्र में कुश्ती और खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक कराने के लिए सिब्बन सिंह तोमर का यह एक सराहनीय प्रयास हैं। दंगल में राम निवास , पप्पन यादव मोरेना , भवानी पहलवान ने ख़ास भूमिका निभाई।
दंगल की पहली कुश्ती पप्पन पहलवान मुँडेरी , सिकारबारी मोरेना , और आर्मी ग्वालियर के पहलवान रोहित हरयाणा के बीच हुई। इसमें पप्पन पहलवान को विजय श्री व् इक्कीस हज़ार रूपये नकद इनाम की प्राप्ति हुई।
दूसरी कुश्ती भवानी पहलवान शिवपुरा पोरसा व् देवा पहलवान दिल्ली के बीच हुई जिसमे भवानी पहलवान विजयी रहे।
इसी प्रकार आर्मी के पहलवान से देवेंदर गुज्जर की कुश्ती हुई जिसमे देवेंदर पहलवान विजय रहे।
आर्मी एक ही एक पहलवान से फीरोजाबाद के विक्रम यादव पहलवान की कांटेदार कुश्ती हुई जिसमे कुश्ती बराबरी पर छूटी।
छोटू पहलवान की एक बढ़िया कुश्ती हुई जिसमे उन्होंने आर्मी के पहलवान को हरा कर विजय प्राप्त की।
दंगल में आये सभी मौजिस लोगों , गुरु खलीफाओं व् पुराने पहलवान का स्वागत किया गया।
ENGLISH VERSION
People of Morena are very fond of wrestling. When they are informed of such a wrestling competition they throng in the place with a great strength.
I have seen people coming from long distances to attend the event. When you are in a village at morena where Dangal is scheduled you will find different people coming towards the venue on their feet, horses, bicycles , bullock cards or anything, that makes a interesting scene.
When the dangal starts there are wrestlers who creates good entertainment with their bouts and fighting skills , while spectators shouts and referees making postures or sometimes singing or talking loudly add up to a very different kind of entertainment.
The Dangal at porscha was like one mentioned above .
This competition has been organising since more than 5 years commemorating Saint Shri Shri 105 Naga Baba JI's land. Sibban Singh tomar is a veteran Greeco Roman gold Medlist and presently a coach at armed forces has been organising this beautiful competition along with his friends and village people .
The people of the area contribute a lot to make the competition a successful , however there is nothing seen on part of the administration to participate in such a beautiful event. This is a good example of what the public can achieve if they are united together and determined.
Minister Narender Tomar presided the event while Ram Niwas, Pappan Yadav , Bhavani Pahlwan accompained him as the cheif guest of the event and remained instrumental in organising the event.
The first Prize match was held between Papan Pahlwan Munderi vs Rohit of Army. Pappan Pahlwan won the match along with the cash prize of 21000/-
The second prize match was between Bhawani Pahlwan of Shivpur Porsa vs Deva Pahlwan Delhi.
Bhawani won the match amid loud applause.
Wrestler devender gujjar won the match with a wrestler of Armed forces.
And in one more interesting bout, wrestler Vikram Yadav of ferozabad remained equal with a wrestler from armed forces.
Wrestler chotu defeated a wrestler from armed forces.
As a tradition all the chief guests, contributors and wrestling gurus and coaches were felicitated.
Good riport bhai ji
ReplyDelete