ये खबर हैं भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा वृन्दावन से।
ब्रजकेसरी बने सुभाष पहलवान का उनके गाँव में हुआ भव्य स्वागत
इस क्षेत्र को ब्रज - भूमि के नाम से भी जाना जाता हैं। ये वही ब्रज हैं जिसमे मानुष हों तो वहीँ रसखानि भजन पदों में कृष्ण भक्त रसखान कहते हैं की मैं अगले जन्म में यदि मनुष्य बना तो गोकुल का ग्वाला बनूँगा , पशु बना तो नन्द की गाय बनूँगा , पत्थर बना तो उस गोवर्धन पर्वत का बनूँगा जिसे छत्र के रूप में भगवान ने धारण किया और जनता का कल्याण किया , यदि में पक्षी बना तो जमुना के किनारे उस कदम्ब के पेड़ की डाली पर रहा करूँगा जहाँ भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाएं दिखाएँ।
जी हाँ ये वहीँ भूमि हैं। यहाँ भगवान कृष्ण की लीलाएं हुई। यहीं पर उनका मुश्टक और चंडूक से मल्ल - युद्ध हुआ। यहीं अखाड़े पर उहोने अत्याचारी राजा कंस को पटक-२ कर मार डाला। उसी भूमि , उसी अखाड़े पर आज गर्व का दिन हैं। एक बार फिर अखाड़े के एक पहलवान ने ब्रज के सारे पहलवानो को छका कर परास्त कर दिया हैं । उन्हें अति प्रतिष्ठित ब्रज केसरी का खिताब मिला हैं , प्रभु की ऐसी लीला। आज सुभाष पहलवान बृज केसरी बनकर अपने अखाड़े पर लौटे हैं। पूरे अखाड़े में ख़ुशी की लहर हैं। उनके लिए अखाड़े में विशेष इंतजामात हैं। उनके गाँव पानी के मौजिस लोग इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने बृज केसरी बनने पर पहलवान के स्वागत में समारोह आयोजित किया हुआ हैं। मंदिरों से , महलों से , और आम घरों से लोग आ कर पहलवान को फूल माला , साफा , पगड़ी पहना रहे हैं। पूरे गाँव में ढोल और बाजों के साथ पहलवान को घुमाया गया हैं।
गाँव के सभी मौजिस लोगों , प्रधान , पंचों ने पहलवान सराहना की , और उसे आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही वे अपने गाँव में भारत केसरी बन कर आते हुए सुभाष पहलवान को देखना चाहेंगे।
इस अवसर पर सुभाष पहलवान ने तहे दिल से सबका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की ब्रज केसरी बनने की मेरी बड़ी इच्छा थी। इसलिए मैंने आठ साल तपस्या की। मुझे ख़ुशी हैं की ब्रज में मैंने अपने अखाड़े और गाँव का नाम रोशन किया। उन्होंने प्रतिज्ञा की की वे एक दिन भारत केसरी भी बन कर अपने अखाड़े , गुरु और गाँव का सम्मान बढ़ाएंगे।
पहलवान से बातचीत में उन्होंने बताया की उनके अखाड़े , भूतेश्वर अखाडा मथुरा का इतिहास सैड़कों वर्षों पुराना हैं। प्रचलित हैं की स्वयं भगवान कृष्ण और दाऊ जी ने भी कभी यहाँ अभ्यास किया। देश के बड़े पहलवान गामा से लेकर मेहरदीन , दारा सिंह , चंदगी राम तक यहाँ अभ्यास कर चुके हैं। अखाड़े के कई बच्चों ने राष्ट्रिय स्तर पर खेलों में भाग लिया हैं। पहलवान ने बताया की यहाँ के पहलवानो ने देश भर के पहलवानो से टक्कर ली हैं और जीते भी। लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर अखाडा पिछड़ गया। वजह रही अखाड़े में मैट , जिम , कोच इत्यादि की आधुनिक सुवधाएं नहीं हैं। बात दिल को चुभी , सैड़कों वर्षों में कितने राजा , महाराजा , नेता मंत्री आये गए , लेकिन किसी का भी ध्यान इनकी ओर नहीं गया। इतना प्राचीन अखाडा अनदेखी और उपेक्षा का शिकार रहा।
ब्रजभूमि पर महाराज कृष्ण के इस अखाड़े का और कितना अनादर होगा ? उत्तर प्रदेश के खेल विभाग के सामने यह एक बड़ा प्रश्न हैं। यदि इन पहलवानो को समय पर मैट मिला होता तो क्या इनमे से कुछ पहलवान ओलिंपिक तक न पहुंचे होते ? सुविधाओं के अभाव में न जाने कितनी प्रतिभाओं के भविष्य तंगहाली के अंतहीन अंधेरों में गुम होकर दम तोड़ गए होंगे ?
July, 14th . 2015
The wrestling news from the birth place of Lord Krishna.
Subhash Pahlwan is welcomed after he comes home with Braj Kesri ( the lion of Mathura aka the Brij Bhoomi) Title.
Mathura is the place where lord Krishna was born and played various famous karmas of his early life. He played Rasleela, Killed Kalia Nag, picked up the Goverdhan Parbat , and did so many astonishing things here. He along with his brothers also fought wrestling matches with Mushtak and Chandoo of the Royal palace sent by the cruel king Kansa to kill them. When Mushtak and Chandook were dead the king himself fought with lord Krishna and was beaten to death by the Almighty.
This land and the akhada on this land was once again beaming with various activities on this day. Wrestler Subhash has competed in the best wrestler title category called Braj Kesri of the Mathura and around also known as Brajbhumi and won the title. People of his village Pani were gathered at a place and welcomed him. he was given headgear and garlanded with flowers and currency notes. Before this a procession went through the village amid beating of drums and dancing of boys.
On the occasion the village head, and many other personalities thanked him , and announced him all the support they can provide to the great wrestler who bought fame and name to their village. Subhash Pahlwan also announced the public , he said that it took him eight years and hard work , rigorous training to win the title. He told them that now people of pani village can be proud that there is a great wrestler lives in their village. He promised them that he is now eyeing the Bharat Kesri title , or the best Indian wrestler title . He will do his best to bring the title home.
Subhash Pahlwan said that Bhooteshwar akhada is one of the oldest wrestling Akhada of India. It is beleived that Lord Krishna Himself practiced here, since then all the great wrestlers of past including the great Gama, Dara Singh, Guru Chandgi Ram and many others came here and practiced. It is very very unfortunate that the Govt of India or the Uttar Pradesh State Govt didn't noticed the great heritage and sporting value of the Akhada. Subhash Pahlwan said that had the akhda has been provided with facilities like MAT, Gyrm and coaches etc , the wrestler would have brought international medals. He said that there is still time when govt can think of the akhada.