Wednesday, August 5, 2015

Vikram Pahlwan - Fights well this season and is ready to take on any challange.


फीरोजाबाद से विक्रम पहलवान की ओर से अच्छी खबरें आ रहीं हैं। इस सीजन के शुरआती दंगलों में विक्रम की बेहतरीन कुश्तियां हुई हैं। यहाँ दंगलों में विक्रम पहलवान पहले या दुसरे नंबर पर लड़े और सभी कुश्तियों में विजयी रहे। अभी उधर और दंगल होने हैं। इस बार कवरेज के लिए फीरोजाबाद जाने का भी मन हैं। फीरोजाबाद की तरफ पंजाब , हरयाणा की तरह बड़े इनामों के दंगल तो नहीं होते लेकिन कुश्ती प्रेमी जनता और कुश्ती में भाग लेने वालों पहलवानो की कमी नहीं हैं। हालांकि यहाँ पहलवान भी अधिकतर सीजनल ही हैं , रोजगार या सपोर्ट के अभाव में दंगल के सीजन भर ही प्रैक्टिस करते हैं , बाकी रोजगार की तलाश में जुट जाते हैं। इनसे कुछ हटकर विक्रम कई वर्षों से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। उम्मीद हैं उनकी प्रतिभा को एक दिन देश भर में सराहा जाएगा।
 Thanks, Pahalwan ji ( Deepak A.P.)