Monday, October 19, 2015

दाल दो सौ रूपये किलो हो रही हैं , किसान भूखों मर रहा हैं।


दाल दो सौ रूपये किलो हो रही हैं , किसान भूखों मर रहा हैं। हाल ही में विक्रम पहलवान फीरोजाबाद के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के उनके गाँव अधमपुर फीरोजाबाद गया। वहां जाकर महसूस किया की किसान की हालत पतली हैं। पिछली बार फसल चौपट हो गई थी , जो कुछ बचा उसे कोल्ड स्टोर में तो रखवा दिया पर निकालने के रूपये नहीं हैं। पढ़ने या कुछ सीख कर बन सकने वाले नव -युवक शीशे की फैक्ट्रियों में दिहाड़ी लगा रहे हैं , कुछ तो हाईवे पर दो बर्तन लेकर बैठ गए हैं , तो कोई पेड़ के नीचे ही एक कुर्सी लगा बाल काट कर पेट भरने को मजबूर हैं। हालात इतने नाजुक हैं की जिन छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाकर देश का भविष्य सुधारना था वो भी पढाई छोड़ कर चूड़ियों पर कढ़ाई की मजदूरी कर रहे हैं। ये हमारे हिन्दुस्तान को क्या हो गया हैं ? सड़कों पर सैकड़ों कारें हैं पर खेतों में बीज , खाद- पानी नहीं। खेती की जमीनो को एक्वायर करके उनपे चौड़ी सड़कें , रेलवे लाइन और बड़ी बड़ी हाउसिंग सोसाइटीज बन रही हैं लेकिन उसी किसान के घर पर सफेदी तक नहीं । अनाज विदेशों से इम्पोर्ट हो रहा हैं लेकिन किसान को देने के लिए रुपया नहीं। दाल दो सौ रूपये किलो हो रही हैं , किसान भूखों मर रहा हैं। आज नए नए कपड़ों , मोबाइल , टेलीविज़न , कार जैसी चीज़ों की मार्किट में भरमार हैं लेकिन पेट भरने का सामान दुर्लभ होता जा रहा हैं। ये किसानो के साथ हो रहे बुरे बर्ताव का परिणाम हैं। जब वो कुछ उगाता हैं तो उसकी खरीद नहीं लेकिन वही फसल शहरों में उपभोक्ताओं तक बहुत मंहगी पहुँचती हैं। बीच में गहरा झोल हैं , बड़े दलाल हैं , इन्होने किसानो से कौड़ियों के मोल माल खरीदना हैं , नहीं तो ये इम्पोर्ट कर लेंगे। कुछ तो बहुत बड़ी गड़बड़ हैं , बड़ा षड्यंत्र हैं , कुछ बहुत बड़ा देशद्रोह का काम चल रहा हैं।

हालांकि इन सब कठिनाइयों के बीच विक्रम पहलवान कुश्ती खेल को फुल टाइम अपनाये हुए हैं। ये देख कर कुछ संतुष्टि हुई। लेकिन अधिकांशत युवा वर्ग खेलों से दूर हो रहा हैं , उनकी जवानी और उम्मीदें एक हज़ार सेंटीग्रेड से ऊपर जल रही कांच की भट्टी के सामने खड़े होते ही वाष्प बन कर उड़ जा रही हैं। खौलते कांच को चूड़ी या कुछ और बनाते समय उसकी आग और तपन पेट की आग के सामने फीकी पड़ गई हैं।

Pulses are 200/- kilograms but farmers are cash strapped . This weak I went to Vikram Pahlwan's Village , Adhampur Destrict Ferojabad, Uttar Pardesh. There I felt strange, farmers are starved of cash , irrigation water , seeds or fertilizers. While there is a lot of money is seen to buy his land to make way for new roads, railway lines, industrial area or housing societies he himself is running out of cash even to bring his yield back from cold stores and sell it. Young men who could have become an asset for the country are now daily wagers at the glass factories. a few have opened makeshift tea shops, somebody has opened a barber shop under a tree . Things are such a great deal of de-meritorious that even little children has been working on glass bangles whole day to make both ends meet. These children would otherwise have gone to school and would have become future of India. There are millions of cars on the roads but there is nothing for a farmer. lots of housing societies but bare shades for farmers. Lot of electronics in the big malls but food grains is out of reach. there is something a mess , there are agents hindering growth of our nation , it is Treason ! however amid this hoopla I was happy to see Vikram Pahlwan still adapting to Kushti while his friends and everybody else has joined the glass factories of Ferojabad, nobody wants to play anymore. Standing before the big furnaces which produce heat more than 1000 degree centigrade is not because of choice but the hunger in their bellies has forced them to do such a bounded labour which goes up 12 hours at any given day. Even little children who should go to school are putting glass bangles into finishing shape and getting a little in return to make both ends meet.

1 comment: